कुशीनगर : आजमगढ़ को छह विकेट से हराकर मेजबान पडरौना की कप पर कब्जा
स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच का हुआ समापन
. कृष्णा साहा एवं स्व. विमलेश मल्ल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता की विजेता टीम पडरौना को ट्रॉफी प्रदान करते विधायक मनीष जायसवाल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, डॉ. संदीप अरुण श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी जायसवाल
कुशीनगर, तरुण मित्र। पडरौना शहर के उदित नारायण पीजी कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 16वें वर्ष ऑल इंडिया क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को मेजबान पडरौना क्रिकेट क्लब और रेहान स्पोर्ट्स आजमगढ़ के बीच खेला गया। इसमें पडरौना की टीम ने आजमगढ़ को छह विकेट से पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया। 73 रनों की शानदार पारी खेलने वाले इंजेश गौड़ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व 2100 रुपये नगद दिया गया। जबकि पूरे प्रतियोगिता में 9 विकेट लेकर 63 रनों का योगदान देने वाले पडरौना टीम के ऑलराउंडर मेहताब को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार 42 इंच की एलईडी टीवी दी गई। बेस्ट बॉलर मेहताब, बेस्ट बैट्समैन गोविंद यादव व बेस्ट फिल्डर बंटी कुशवाहा को भी पुरस्कृत किया गया।
रविवार की सुबह आजमगढ़ टीम के कप्तान सुहैल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में आये अभय और आर्यन ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन जब दोनों का विकेट गिरा तो मध्य क्रम के कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके। इसके बाद खेलने वाले कप्तान सुहैल व पवन ने साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में आठ विकेट खोकर आजमगढ़ की टीम 203 रन बना सकी। आजमगढ़ की तरफ से शैलेंद्र ने 25 गेंद पर 37 रन, अभय ने 21 गेंद पर 15 रन, आर्यन ने 13 गेंद पर 16 रन, विशाल ने 17 गेंद पर 18 रन, सुहैल ने 34 गेंद पर 44 रन और पवन ने 27 गेंद पर 38 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, पडरौना की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मेहताब ने चार, किशन ने दो, मल्लू और सुजीत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पडरौना की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। महज 12 रन के स्कोर पर चंदन के रूप में पहला विकेट गिर गया। इसके बद खेलने आये इंजेश ने पारी को संभाल लिया और आतिशी पारी खेल लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। 23वें ओवर की गेंदबाजी में पडरौना की टीम छह विकेट रहते ही मैच को जीत कर कप पर कब्जा कर लिया। पडरौना की तरफ से अमन तिवारी ने 39 गेंद पर 42 रन, इंजेश ने 53 गेंद पर 73 रन, गोविंद ने 24 गेंद पर 54 रन की नाबाद, सुजीत ने 15 गेंद पर 20 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, आजमगढ़ की तरफ से पवन ने दो, आकाश व फुरकान ने एक-एक विकेट लिया। 73 रनों की शानदार पारी खेलने वाले इंजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जबकि पूरे प्रतियोगिता में 9 विकेट लेकर 63 रन बनाने वाले मेहताब को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। अंपायर सूरज यादव व अंकित मौर्या रहे। स्कोरिंग अभिषेक गैरी ने की। कमेंट्री प्रिंस तिवारी व नजमुद्दीन ने किया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मैच का किया शुभारंभ
क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच का यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सदर विधायक मनीष जायसवाल, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथियों में सदर विधायक के अलावा नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल, डॉ. संदीप अरूण श्रीवास्तव, कारोबारी विक्रम अग्रवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, मन्नू सिंह चंदेल, ऋषिकेश मिश्र, भाजपा के लोकसभा विस्तारक पवन पांडेय, सोना वर्मा, धवन जायसवाल, विकास वर्मा, मो. अजमल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस आयोजन में पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल, सतीश साहा, इंद्रजीत जायसवाल बबलू, ऋषिकेश मिश्र, समशेर मल्ल, पाली चौरसिया, सज्जाद अली, नीरज सिंह बिट्टू, गुड्डू अंसारी, अजय साहा, लिंकन सिंह, चंदन जायसवाल, विकास जायसवाल, धीरज पाठक, रितेश मल्ल, अभय प्रताप सिंह, आजाद अली, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा, अनीष आलम, मुन्ना अली, जितेंद्र साहा, सुरेश रावत, समीर अग्रवाल, किशन साहा,बिट्टू साहा, पंकज बर्नवाल आदि मौजूद रहे।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।