प्रेमिका को चलती कार में पीटा

प्रेमिका को चलती कार में पीटा

लखनऊ। गोमतीनगर इलाके में एक युवक ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया। आरोप है कि आरोपी ने कार में घूमाने की बात कही,और साथ ले गया। आरोप है कि प्रेमी ने चलती कार में जमकर पीटा। किसी से बताने पर पुराने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मूल रूप से गोरखपुर निवासी युवती चिनहट के गोविंद विहार कालोनी में 2024 में रह रही है। युवती के मुताबिक उसकी आदर्श यादव से बीते कई साल से दोस्ती थी। इसके बाद दोनों जुलाई से लिव-इन में रहने लगे। सोमवार रात आदर्श 10 बजे फोन करके विनीत खंड स्थित मेगा मार्ट के पास बुलाया। कुछ पैसों को लेकर बात करनी थी तो चली गई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आदर्श ने कार में बैठाकर फोनिक्स मॉल के पीछे वाली रोड तक मारते हुए ले गया। उसके साथ ही अश्लीलता करते हुए वीडियो बनाया। युवती का कहना है कि मारपीट और अश्लीलता वीडियो बनाया।

जिसको आधार बनाकर ब्लैकमेल करते हुए कहा कि यदि किसी को मेरे संबंध में बताया तो यह और पुराने वीडियो वायरल कर देगा। उसने हर बात को मानने और पुलिस के पास न जाने की बात करने पर विराट चौराहे पर अपनी गाडी से छोड़ा और कुछ बताने पर जाने मारने की धमकी देते हुए चला गया। 

पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद किसी तरह अपनी बहन के घर पहुंची। जहां पूरी आपबीती बताई। बहन के हिम्मत देने पर थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां