देश प्रेम की ऐसी शख्सियत, जनरल वी-के सिंह न घमंड रखते हैं न गुरुर : अजय गुप्ता

हाँ जो उनको पराया मानते हैं, वह खुद उनसे दूरी रखते हैं, जनरल के दिल में बसा है देश तो फिर क्यों बदलें वह भेष

देश प्रेम की ऐसी शख्सियत, जनरल वी-के सिंह न घमंड रखते हैं न गुरुर : अजय गुप्ता

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जिनके कण-कण में बसा है देश प्रेम, और हिंदुस्तान, पहले थल सेना के आर्मी चीफ रहकर, देश की सेवा की, फिर राजनीति में कदम रखकर, रिटायर होने के बाद भी, देश के संकट मोचन कहलाए गए, फिर 10 साल तक गाजियाबाद के सांसद रहते हुए, कभी दामन पर कोई दाग नहीं लगा, निस्वार्थ गाजियाबाद का विकास परम सीमा पर पहुंचाया, उनका इस बार लोकसभा से चुनाव न लड़ने का फैसला सुनकर, कुछ राजनीतिक लोगों ने कल्पना कर ली कि जनरल वी-के-सिंह अब गाजियाबाद छोड़ देंगे, दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार पूरे देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीत हासिल की, कल उन्होंने साबित कर दिया अपने जन्मदिन पर कि लोगों के दिल में अभी भी जनरल बसते हैं, हजारों की तादात में उनसे प्रेम करने वाले उनकी दीर्घायु की कामना करने उनके आवास पर पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उनकी पत्नी श्रीमती भारती सिंह,और बेटी श्रीमती मिरणालिनी सिंह ने भी साबित कर दिया कि चाहे होली हो चाहे दिवाली हो, चाहे रक्षाबंधन हो, या कोई भी त्यौहार वह अपने घर गाजियाबाद में ही मनाएंगे उनको ना किसी से गिला है ना शिकवा, कोई बधाई देने आए या ना आए पर उनका व्यवहार सबके लिए प्यार भरा ही रहता है ऐसे देश से प्रेम करने वाली शख्सियत कि हम दीर्घायु होने की कामना करते हैं कि वह अपना जीवन देश के प्रति हमेशा अपनाएंगे, "जय-हिंद अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल एवं समाजसेवी"।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News