बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार,41 बाइक बरामद
अलग-अलग इलाकों से बाइक चुराकर दूसरे जिलों में बेच देते थे आरोपी
लखनऊ। मड़ियांव पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी अलग-अलग इलाकों से बाइक चुराकर दूसरे जिलों में बेच देते थे। इन गाड़ियों को वह ट्रकों से भिजवाते थे। आरोपियों के पास से 41 बाइक, दो बाइक के कटे हुए पार्ट्स और घटना में इस्तेमाल स्विफ्ट कार बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की बीच रात चेकिंग के दौरान टीम को आईआईएम रोड पर वाहन चोर युवकों के खड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर चार लड़के मिले।
पूछताछ में चारों की पहचान अरवल हरदोई निवासी सत्यम शुक्ला (26) पुत्र हरी शुक्ला, अजगैन उन्नाव निवासी अनस खान (25) पुत्र निहाल खान, कासिमपुर हरदोई निवासी आमिर (32) और संडीला हरदोई निवासी इमरान (26) गफ्फार के रूप में हुई। पूछताछ में पहले आरोपी गुमराह करते रहे कड़ाई से पूछने पर शहर भर में घूम कर बाइक के चुराने की बात की आरोपियों ने स्वीकारा। वह लोग बाइक चुराकर यादव चौराहा से दाउदनगर की तरफ जाने वाली सड़क के पास एसआर प्रिंटिंग प्रेस के पीछे खाली मैदान में खड़ी कर देते थे। इसके बाद उसे ट्रकों में लादकर अन्य जनपदों में ले जाकर बेच देते थे।
गैंग का सरगना अनस खान है। जो बाइक मैकेनिक है, उन्नाव में दुकान चलाता है। जिसके चलते उसके पास ग्राहक हमेशा रहते हैं। आरोपी बाइक चुराने के बाद सबसे पहले उसका नंबर प्लेट बदल देते। फिर मैदान में ले जाकर खड़ा कर देते। 10 से 12 गाड़ी ट्रक से उन्नाव व दूसरे जिले में ले जाते। वहां डिमांड के हिसाब से गाड़ी को 10 से 15 हजार में बेच देते। कुछ गाड़ियां डिमांड के अनुसार काटकर बेचते देते। गाड़ी के पार्ट्स दूसरी गाड़ियों में लगा देते। बचा हुआ लोहा कबाड़ी को औने पौने दाम में बेचते देते। इस मिलने वाले पैसों से अपने खर्चे चलाते थे।
एसीपी बृजनारायण तिवारी ने बताया कि जिस जगह पर गाड़ी खड़ी करते थे। वो एक खाली मैदान है, जिसे इन्होंने घूमने के दौरान चिन्हित किया था। बाकी गैंग के तार कहां तक है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
टिप्पणियां