विद्युत परिषद आशुलेखकों का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
भगवान विश्वकर्मा को माल्यर्पण कर किया शुभारम्भ
लखनऊ। भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध विद्युत परिषद आशुलेखक संघ की मध्यांचल डिस्काम शाखा के आशुलेखकों का पंचम द्विवार्षिक सम्मेलन रविवार को कैसरबाग में सम्पन्न हुआ जिसका उदघाटन संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष वीके सिंह कलहंस ने भगवान विश्वकर्मा व दत्तोपन्त ठेंगडी के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया। मजदूर संघ के प्रसिद्ध गीत मानवता के लिए उषा की किरन जगाने वाले हम...के साथ संघ के मुख्य सलाहकार आरएन यादव व महामंत्री शिवाजी तिवारी ने मन्त्रोच्चार के साथ किया।
मुख्य वक्ता वीके सिंह ने कहा कि पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद भी अभी तक कारपोरेशन द्वारा 1970 का रेग्युलेशन बहाल नहीं हुआ। न ही सभी आशुलेखकों को उनकी नियुक्ति तिथि से (खण्ड व मण्डल संवर्ग) का पदनाम देते हुए उन्हें 1350-2160 का वेतनमान ही अनुमन्य कराया गया है बल्कि कुछ लोगों को 1350-2160 के वेतनमान में वेतन निर्धारण देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गई है जिसके कारण पुन: अवमानना दायर किया गया है।
संघ के केन्द्रीय महामंत्री ने अभियन्ता, अवर अभियन्ता व लेखा संवर्ग की भॉंति आशुलेखक संवर्ग को भी कामन कैडर घोशित करते हुए उनकी स्टेट लेवल सीनियारिटी तैयार कराकर एक डिस्काम से दूसरे डिस्काम में स्थानान्तरण की सुविधा मुहैया कराने की मांग उठाई। अंतर में इस प्रकरण पर ध्यान न दिये जाने पर शीघ्र आन्दोलन का बिगुल बजाने की घोषणा की।
टिप्पणियां