डीसीएम डंपर से भिड़ी, केबिन काटकर ड्राइवर को निकाला
लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में डीसीएम डंपर से पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। करीब एक घंटे तक ड्राइवर अंदर फंसा रहा। गैस कटर से केबिन को काटकर गंभीर घायल चालक को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक हादसा किसान पथ पर हुआ। टक्कर में डीसीएम डम्पर के पीछे चिपक गया। इससे डीसीएम चालक लक्ष्मी नगर निवासी मनीष कुमार यादव (38) की मौत हो गई। घटना सुबह लगभग 8 बजे इंदोराबाग मोड़ के पास हुई। जहां डम्पर के पीछे से डीसीएम टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का केबिन डम्पर से चिपक गया और चालक केबिन में फंस गया।
राहगीरों ने तुरंत 112 और बीकेटी फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। बीकेटी थाना के सेकेंड इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र दुबे पुलिस बल और दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव दल ने डीसीएम का केबिन काटकर चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हाईवे पर लगे जाम को भी खुलवाया।
टिप्पणियां