भारत के नव निर्माण में वैज्ञानिक सोच आवश्यक : डॉ अभिमन्यु कुमार झा
By Harshit
On
प्रयागराज। कुलभास्कर आश्रम पी जी कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी, पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “न्यू ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी एंड बायोमेडिकल साइंसेज“ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. अभिमन्यु कुमार झा, डीन स्कूल ऑफ़ बायोसाइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी, गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा ने कहा कि नए भारत के निर्माण के लिए हम सभी में वैज्ञानिक सोच होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अपने व्याख्यान में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नित नए अनुसंधानों पर प्रकाश डाला। कैंसर के खिलाफ एक नई तकनीक एपिजेनेटिक थैरेपी को विस्तार से समझाते हुए उन्होंने भविष्य के कर्ताधर्ताओं को अनुसंधान के पथ पर आगे आने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. गीतांजलि मौर्य ने सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इस तरह की और कार्यशालाएं आयोजित करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सलीमुद्दीन ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव व एसोसिएट प्रोफेसर कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ प्रमोद यादव ने अतिथि परिचय व स्वागत भाषण, संचालन डॉ शशि कान्त त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रिया श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रो. पवन कुमार पचौरी, प्रो. आर एल पाल, प्रो. वी एन पांडेय, प्रो. सी एस चौबे, डॉ. विकास सिंह, डॉ. आभा त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. ए सी सिंह तथा निशांत, नितिन, एकता, रति, विनोद, कुलदीप, संजय इत्यादि शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 10:51:54
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
टिप्पणियां