डीएम का स्वच्छता पहल, गांवों में एक रुपए में उठेगा कूड़ा!
-50 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर डोर टू डोर कलेक्शन होगा
- विशाख जी ने ग्राम पंचायत सेमनापुर कोरयानी व पहाड़ नगर टिकरिया का किया औचक दौरा
लखनऊ। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पचास पंचायतों में "एक रुपए में स्वच्छता" के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जायेगा। डीएम ने मंगलवार को जायजा लिया। इस अभियान के तहत डीएम विशाख जी ने ग्राम पंचायत सेमनापुर कोरयानी और पहाड़ नगर टिकरिया का औचक निरीक्षण किया।
मंगलवार डीएम ने ग्राम पंचायत सेमनापुर कोरयानी पहुंच कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्यों जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सेक्रेट्री ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग तीन लोग हैं। एक ई रिक्शा द्वारा कूड़ा उठान किया जा रहा है। इससे पूर्व ग्राम पंचायत में 16 फरवरी को स्वच्छता ऑडिट बैठक का आयोजन हुआ था। स्वच्छता ऑडिट बैठक के अनुसार घरों और 22 प्रतिष्ठानों को मिलकर कुल चौदह हजार की राशि एकत्र करने की योजना बनाई है।
डीएम निर्देश दिए हैं कि गांव के लोगों से संवाद करते हुए उनको डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। सीडीओ ने डीएम को बताया कि कूड़ा कलेक्शन के लिए रूट चार्ट बनाया गया है। रूट चार्ट के अनुसार कूड़ा कलेक्शन कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जीपीएस के जरिये कूड़ा उठान गाड़ी की लाइव लोकेशन की भी मॉनिटरिंग की। डीएम ने ग्राम पंचायत में नव निर्मित आरआरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया।
सेक्रेट्री ने बताया कि स्वच्छता आॅडिट बैठक में खाली प्लाटो में कूड़ा न डालने के सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। डीएम ने निर्देश दिए कि पूरी ग्राम पंचायत की सफाई कराते हुए प्लाटो या खुले में कूड़ा फेंकने वालो को नोटिस जारी की जाए। इसके साथ ही खाली प्लाटो एवं सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने की गतिविधियों को रोका जाए। ग्राम पंचायत सेमनापुर के सचिव ने डीएम को बताया कि स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए विद्युत सखी की तर्ज पर एसएचजी की महिला सदस्यों द्वारा स्वच्छता सखी के रूप में कार्य किया जा रहा है।
डीएम ने ग्राम पंचायत पहाड़ नगर टिकरिया का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सेक्रेट्री ने बताया कि ग्राम पंचायत में लगभग 2725 लोगो की आबादी है और एक ई रिक्शा द्वारा कूड़ा उठान कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत में कोई व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं है। सेक्रेट्री ने बताया कि 23 फरवरी को स्वच्छता आॅडिट बैठक का आयोजन किया गया था। घरों द्वारा 17450 रुपए की धनराशि एकत्रित की जा रही है।
एसडीएम को निर्देश, एनटी से करायें मजरे का निरीक्षण
डीएम ने जल जीवन मिशन के तहत बने ओवरहेड टैंक और पम्प हाउस का भी निरीक्षण किया। प्रधान ने बताया कि ओवरहेड टैंक से ग्राम पंचायत के सभी मजरों केवल अली नगर मजरे को छोड़ कर पानी की सप्लाई की जा रही है। सभी मजरों में पानी के कनेक्शन दिए जा चुके है।
डीएम ने एसडीएम मोहनलालगंज को निर्देश दिए कि नायब तहसीलदार के जरिये अलीनगर मजरे का निरीक्षण कराया जाए कि कनेक्शन देने के बाद भी मजरे में पानी सप्लाई क्यों नहीं हो रही है। निरीक्षण के डीएम ने पानी सप्लाई की टाइमिंग के बारे में भी जानकारी मांगी गई। कार्मिक ने बताया कि प्रात: 6:30 से 8:30 तक और सायं 4:30 से 6:30 तक पानी सप्लाई की जाती है।
टिप्पणियां