डीएम ने दिव्यांग जवाहर को पहनाया चश्मा

डीएम ने दिव्यांग जवाहर को पहनाया चश्मा

अलीगढ़ जवाहर सिंह उस समय हैरत में पड़ गया जब जिले के कलैक्टर इन्द्र विक्रम सिंह ने अपने हाथों से उन्हें चश्मा पहनाया। उसने तपाक से जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला और पढ़कर चश्मे की गुणवत्ता को परखा। गद्गद हो जवाहर ने जिले को मुखिया को दुआएं भी दीं।

यह पूरा वाकया शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस इगलास से शुरू होकर आज कलैक्ट्रेट में समाप्त हुआ। हुआ यंू कि नगला बघिया का दिव्यांग जवाहर अपनी समस्या को लेकर जिलाधिकारी के सम्मुख पहुॅचा तो डीएम ने देखा कि उसके चश्मे की दोनों डण्डी चुकी हैं और वह धागा बांधकर अपना काम चला रहा है। उन्होंने तत्काल ही सीएमओ को निर्देशित किया कि वह जवाहर की ऑखों की जांच कर उसका चश्मा बनवाएं। सोमवार को सीएमओ जवाहर को लेकर कलैक्ट्रेट पहुॅचे जहां जिलाधिकारी ने अपने हाथों से जवाहर को चश्मा पहनाया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां