संपत्ति विवाद में भाई के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान हुई मौत

संपत्ति विवाद में भाई के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, इलाज के दौरान हुई मौत

बाराबंकी। अपने विकलांग भाई की संपत्ति हड़पने के लिए दो भाइयों में आपस में विवाद हाे गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक भाई ने ही अपने भाई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई। यह घटना 7 फरवरी शुक्रवार की देर रात की बताई गई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमवापुर में आनन्द सिंह ने बीती रात अपने भाई अरुण कुमार से तीसरे विकलांग भाई अखिलेश की संपत्ति को लेकर विवाद किया और गुस्से में ट्रैक्टर चढ़ाकर अपने भाई अरुण को गंभीर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान आज लखनऊ में अरुण की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने उक्त घटना स्थल का निरीक्षण किया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां