पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

पचास हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ। वर्ष-2017 से उत्तराखण्ड के थाना झबरेड़ा, हरिद्वार में पंजीकृत अभियोग में वांछित 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी जय कुमार उर्फ अजय उर्फ विजय चौधरी गिरफ्तार। एसटीएफ ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक बरामद किया है।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त जय कुमार उर्फ अजय उर्फ विजय चौधरी ने बताया कि उसने वाहन चोरी करने एंव वाहनों की नम्बर प्लेट बदलने का काम अपने मामा के लड़के जसवीर से सीखा था और वह जसवीर के साथ वाहन चोरी के अपराध में पहली बार वर्ष 2004 में थाना जनकपुरी सहारनपुर से जेल गया था तथा एक माह बाद जेल से छूट गया था। दूसरी बार वर्ष 2007 में जसवीर के साथ चोरी के कई मोटर साईकिल के साथ पकड़ा गया था और थाना कोतवाली सहारनपुर से जेल गया था और ढाई माह जेल में बन्द रहा। इसके पश्चात भगवानपुर रूड़की में छिपकर रहने लगा था, वहीं पर उसकी मुलाकात जनपद सहारनपुर के ग्राम दूधला निवासी कुलवीर नामक व्यक्ति से हुई।

पुन: कुलवीर के साथ रूड़की में बाइक चोरी करने का काम करने लगा था। वर्ष 2015 में उसके (जय कुमार) एवं कुलवीर के पास से थाना गंगनहर रुड़की में चोरी के कई बाइक बरामद हुई थी जिसमें वह जेल गया था। जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से अपने भतीजे नीरज एवं गैंग के अंकुर निवासी ग्राम साखन थाना देवबन्द सहारनपुर, बॉबी निवासी ग्राम सिसौना, जय कुमार पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम सिसौना भगवानपुर तथा राकेश निवासी ग्राम बागेहडा रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर आदि के साथ मिलकर जनपद हरिद्वार, सहारनपुर, यमुना नगर हरियाणा, आदि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं करने लगा। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त जय कुमार जनपद सहारनपुर के थाना नकुड का हिस्ट्रीशीटर भी है। गिरफ्तार अभियुक्त जय कुमार की अन्य अपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
रामपर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की पंचायत में बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा उठाया।प्रशासन से...
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया