देशी शराब ठेके को बनाया निशाना, 20 पेटी साफ
मलिहाबाद, लखनऊ। बेखौफ अज्ञात चोरों ने देशी शराब ठेके को निशाना बना उसमें रखी नकदी व करीब 20 पेटी देशी शराब (900 क्वाटर) की बोतलें चोरी कर चम्पत हो गये। सेल्समैन ने थाने में तहरीर दी है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नजरनगर के निकट देशी शराब की दुकान है। जिसपर माल थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बाजार गांव निवासी विशाल सेल्समैन के रूप में कार्य करता है। जो रविवार देर रात 10 बजे शराब की दुकान बंद कर घर चला गया।
दूसरे दिन रविवार सुबह जब वह अपनी शराब की दुकान खोलने आया तो दुकान का शटर कटा देख हक्काबक्का रह गया। अन्दर जाकर देखा तो ठेके के अन्दर से 20 पेटी (900 क्वाटर) देशी शराब की बोतलें गायब थी। साथ ही दुकान में रखा बक्शा ठेके से करीब 200 मीटर की दूरी पर पड़ा मिला। जिसमें से 24 हजार रुपयों की नकदी अज्ञात चोर कर चम्पत हो गये। जिसकी सूचना उसने ठेका मालिक सहित पुलिस को दी।
सेल्समैन विशाल ने रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कटौली निवासी नफीस, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नजरनगर निवासी पंकज यादव, शनी यादव, अरुन पासी व बालकिशन नट पर चोरी की आशंका जताई है। क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने उपरोक्त प्रकरण की जानकारी है और इसकी पड़ताल की जा रही।
टिप्पणियां