महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) का आयोजन में आज दिनांक 29.06.2025 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 02 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – मंजू पत्नी हीरालाल सा0 तिलजा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर व द्वितीय पक्ष – हीरालाल पुत्र स्व0 रामदुखी सा0 तिलजा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीर नगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – रीना पुत्री सत्यनारायण सा0 मरवटिया थाना को0खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर व द्वितीय पक्ष – सुधीर कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम लहनी पो0 चिलुवा सुकरौली थाना अहरौली जनपद कुशीनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
टिप्पणियां