जलवायु परिवर्तन का स्वास्थ्य पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव : महानिदेशक
By Harshit
On
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा एचसीएल फाउंडेशन एवं स्वयं सेवी संस्था ममता हेल्थ इंस्टीटयूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड के सहयोग से एक होटल में "मातृ स्वास्थ्य एवं गर्भधारण-पूर्व देखभाल में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर संवादात्मक संगोष्ठी आयोजित हुई ।
महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं, डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि विपरीत जलययायु परिवर्तन के प्रभाव के कारण मातृ स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। अतः इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।
निदेशक, परिवार कल्याण डॉ. संगीता गुप्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण गर्भवती एक्लैपशिया से प्रभावित हो सकती है, समय से पहले और कम वजन के बच्चे का जन्म हो सकता है या मृत बच्चे का जन्म हो सकता है। विभाग इसको लेकर कई कार्यक्रम, योजनाएं और अभियान चला रहा है। जिसका परिणाम है कि प्रदेश की सकल प्रजनन दर 2.7 से घटकर 2. 4 हो गई है। यह राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफ एच एस)-5 के आंकड़े बताते हैं। सीएमओ डॉ. एन.बी. सिंह ने कहा कि एचसीएल फाउंडेशन और ममता-एचआईएमसी जनपद में चार सीएचसी एवं समुदाय में विभाग का सहयोग कर रही है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
21 Mar 2025 23:51:48
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
टिप्पणियां