डीजल उड़ेल कर किया आत्मदाह का प्रयास

डीजल उड़ेल कर किया आत्मदाह का प्रयास

ललितपुर। पड़ौसी से चबूतरे के विवाद को लेकर न्यायालय में विचाराधीन मामले में कार्यवाही न होने से क्षुब्ध युवक ने घण्टाघर पर खुद के ऊपर डीजल उड़ेल कर खुद को आग के हवाले कर दिया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय व सदर चौकी क्षेत्र के ठीक सामने घटे इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने आहत युवक को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने जिला अस्पताल पहुंच कर आत्मघाती कदम उठाने वाले युवक से पूछताछ शुरू कर दी।
 
गौरतलब है कि कोतवाली तालबेहट क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला चौबयाना निवासी 40 वर्षीय विनोद नामदेव पुत्र बच्चूलाल का पड़ौस में रहने वाले लोगों से चबूतरे के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले को लेकर पीडि़त ने बताया कि काफी क्षुब्ध है। इसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
 
शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में दोनों पक्षों के मध्य समझौता भी कराया गया, जिसके अनुसार दूसरा पक्ष अपनी दीवाल बना सकता है, लेकिन चबूतरा यथा स्थिति रहेगा। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी। एएसपी ने बताया कि विनोद द्वारा न तो थाने जाकर कोई तहरीर दी गयी है और न ही कोई मामला दर्ज कराया गया था।
 
 
 
 
 
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां