एलडीए की एकतरफा कार्रवाई पर टेंट व्यापारियों में आक्रोश

एलडीए की एकतरफा कार्रवाई पर टेंट व्यापारियों में आक्रोश

लखनऊ। उप्र टेंट कैटरर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन की एक अहम बैठक गुरुवार को इंदिरानगर कार्यालय पर हुई। एसोसिएसशन के प्रमुख पदाधिकारी विजय कुमार कन्नौजिया ने जानकारी दी कि जब बीते दिनों राष्ट्रपति का लखनऊ आगमन पूर्व नियोजित था तो फिर एलडीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जो हमारे टेंट कारोबारियों की बुकिंग पहले से भी, तो उसे कैंसिल क्यों नहीं किया।
 
जबकि गंदगी आदि का बहाना बनाकर वहां पर काम करने वाले कुछ टेंट व्यापारियों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया। टेंट एसोसिएसशन ने जोर देकर कहा कि एलडीए प्रशासन की यह एकतरफा कार्रवाई से हम कारोबारियों में काफी आक्रोश है। आगे बताया कि जब इस प्रकरण को लेकर एलडीए उपाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो काफी मशक्कत के बाद वहां से एलडीए के मानचित्र अधिकारी संजय जिंदल का नंबर दिया गया।
 
मगर स्थिति यह रही कि उनको लगातार संगठन द्वारा फोन किया जा रहा मगर वो रिसीव नहीं हो रहा। ऐसे में टेंट संगठन ने निर्णय लिया है कि हम लोग कमिश्नर से मिलकर एलडीए प्रशासन के अधिकारियों की शिकायत करेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पवन तलवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदय मल्होत्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू, नगर अध्यक्ष कीर्ति चौधरी, नगर महामंत्री ऋतिक जायसवाल, नगर कोष अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, अमित सिंह अभय श्रीवास्तव महासचिव,  मुदित  विनय चौधरी विनोद शुक्ला श्रीपाल संधू मनोज यादव और व्यापारी बैठक में भाग लिया।
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां