जुमा ए अलविदा की नमाज़ खुशनुमा माहौल में की गई अदा

जुमा ए अलविदा की नमाज़ खुशनुमा माहौल में की गई अदा

 


बदायूं। रहमतों और बरकतों के माह रमजान में मस्जिदों में जुमा ए अलविदा की नमाज भाईचारा एवं खुशनुमा माहौल में अदा की गई। रोजेदारों ने वतन और कौम की सलामती, खुशहाली व अमनो-आमान की दुआ की। सुरक्षा के लिए जामा मस्जिद के समीप भारी मात्रा में पुलिस बल और अधिकारी तैनात रहे। शहर की जामा मस्जिद शम्सी सहित जनपद भर की सभी मस्जिदों में जुमा ए अलविदा की नमाज़ में सभी मस्जिदें नमाजियों से गुलजार रहीं। जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में नमाज अदा कराने से पूर्व तकरीर का दौर चला जिसमें रमजान मुबारक माह की फजीलतों पर रोशनी डालते हुए जुमा ए अलविदा की खुसूसियत पेश कर उनपर कायम रहने की हिदायत की गई और दीन के नेक रास्तों पर चलने का आह्वान किया गया।

शहर के मोहल्ला फरशोरी टोला स्थित हजरत मेहंदी मियां साहब वाली मस्जिद में इमाम सोहेल फरशोरी ने तकरीर करते हुए कहा कि रमजान मुबारक माह का आखिरी जुमा, जुमा ए अलविदा को बड़ा ही पाक साफ रहमतों-बरकतों का जुमा माना गया है। उन्होंने कहा रहमतों और बरकतों वाले मुबारक माहे रमजान के जाने का दुख भी है और खुशी भी है। क्योंकि रमजान मुबारक माह के रखे गए रोजा और बंदों द्वारा की गई इबादतों से खुश होकर अल्लाह ने रोजदारों को ईद का तोहफा दिया हैं जिसको पाने की खुशी हर मोमिन को रहती है। अल्लाह की बारगाह में कोई छोटा-बड़ा और कोई अमीर गरीब नहीं है। बल्कि सब को एक बराबर का दर्जा दिया गया है। इसी लिए अमीर-गरीब, छोटा बड़ा सब के सब एक कतार में खड़े होकर अल्लाह की इबादत करते हैं। तकरीर के बाद रस्मे खुतवा अदा कर जुमा ए अलविदा की नमाज अदा कराई गई। नमाज अदा करने के बाद वतन और कौम की सलामती के लिए दुआ की गई। 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने...
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट