गर्मी का असर बढ़ा, अगले दिनों में तापमान और चढ़ेगा

 गर्मी का असर बढ़ा, अगले दिनों में तापमान और चढ़ेगा

जयपुर। उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ने के कारण राजस्थान में दिन के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिन डूंगरपुर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा बदलने से आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक तापमान में लगातार वृद्धि जारी रहेगी और होली-धुलंडी तक कई शहरों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बीते 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में मौसम साफ रहा, जिससे कई शहरों में तेज धूप के कारण तापमान में 4-5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई।

गुरुवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर, पिलानी, भीलवाड़ा, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, चूरू और धौलपुर सहित कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी गर्मी का असर दिखने लगा है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 33.7, जालोर में 34.3 और बीकानेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। 10 मार्च तक प्रदेश में साफ मौसम रहेगा और दिन में तेज धूप का असर जारी रहेगा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित