पेपर लीक प्रकरण में वांछित चल रहा कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी वी के सिंह ने बताया कि पेपर लीक व नकल माफिया से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी के गठन के बाद में कनिष्ठ लेखाकार एवं राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 के पेपर लीक प्रकरण मे अब तक कुल 22 अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके है। एसओजी द्वारा वर्ष 2015 में कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा -2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करते हुए प्रकरण दर्ज किया था। जिस पर एसओजी ने कार्रवाई करते हुए मोहनलाल विश्नोई बागोड़ा जिला सांचौर हाल कनिष्ठ सहायक पंचायत समिति लूणी जिला जोधपुर को पूछताछ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मोहनलाल विश्नोई द्वारा कनिष्ठ लेखाकार व तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा - 2013 का पेपर ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के दौरान नकल करना पाया गया है। एसओजी द्वारा इससे पूर्व मे अब तक इस प्रकरण में 25 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।
टिप्पणियां