राजस्थान में ग्रुप D के 53749 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे होगा चयन

राजस्थान में ग्रुप D के 53749 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कैसे होगा चयन

जयपुर। राजस्थान सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों/अधीनस्थ विभागों के लिए ग्रुप डी/ग्रेड 4 सेवा पदों पर भर्तियों के लिए आज, 21 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ग्रुप डी के कुल 53749 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए डाक या अन्य आफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन नहीं करना है. कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़े. आइए जानते हैं कि आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.
 
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
 
कितना देना होगा आवेदन शुल्क?
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 450 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है. फीस ऑनलाइन मोड के जरिए जमा कर सकते हैं.
 
ऐसे करें आवेदन
चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
 
फीस जमा कर सबमिट करें.
Rajasthan Group D Vacancy 2025: कैसे होगा चयन और कितनी मिलेगी सैलरी?
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में कुल 200 नंबरों के 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे. चयनित अभ्यर्थी को 18,000- 56,900 रुपए के बीच प्रति माह सैलरी दी जाएगी. अभ्यर्थी को मासिक वेतन के साथ-साथ भविष्य निधि, महंगाई भत्ता आदि सुविधाएं भी दी जाएंगी.
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सूरजपुर में   मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
सूरजपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम काे सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सभागार...
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब