हिस्ट्रीशीटर की दाे करोड़ की अवैध संपत्ति सीज

हिस्ट्रीशीटर की दाे करोड़ की अवैध संपत्ति सीज

बाड़मेर। जिले के गालाबेरी गांव में पुलिस ने पहली बार एक हिस्ट्रीशीटर तस्कर की करीब दो करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति सीज की है। हिस्ट्रीशीटर विरधाराम की एक हुंडई क्रिएटा कार, तीन स्लीपर बसें और एक आलीशान मकान को भी जब्त किया गया है। एएसपी जसाराम बोस ने बताया कि विरधाराम पुत्र भैराराम सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसने एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध संपत्ति अर्जित की थी। इस मामले में 68F(2) के तहत कार्रवाई की गई है। यह जिले में अपनी तरह की पहली कार्रवाई है और आगे भी जारी रहेगी। अन्य हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान विरधाराम के नाम से एक रेजिडेंशियल हाउस, एक हुंडई क्रिएटा कार और तीन स्लीपर बसें जब्त की गईं। इनकी अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। हालांकि सीजिंग के बावजूद विरधाराम और उसके परिवार के सदस्य घर के अंदर रह सकते हैं, लेकिन संपत्ति को बेचने या हस्तांतरित करने पर रोक रहेगी। पुलिस के अनुसार विरधाराम पर पहला मामला 2012 में दर्ज हुआ था। अब तक उस पर एनडीपीएस एक्ट के तीन, मारपीट के तीन, और आर्म्स एक्ट के दो समेत कुल 10 मामले दर्ज हैं।

सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि गाड़ियों पर कार्रवाई के लिए संबंधित आरटीओ को पत्र भेजा गया है, ताकि इन्हें ब्लैकलिस्ट किया जा सके। फिलहाल विरधाराम जमानत पर बाहर है और कार्रवाई के समय वह घर पर मौजूद नहीं था। विरधाराम ने अपनी पत्नी के नाम पर वी.आर. सियोल कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति से लग्जरी बसें और कारें खरीदीं। पुलिस ने उसकी संपत्ति के दस्तावेजों का विश्लेषण कर यह साबित किया कि उसने करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की है। पुलिस की टीम ने सीज की गई संपत्ति पर नोटिस बोर्ड भी लगाया है। कार्रवाई के दौरान एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, और सीआई सत्यप्रकाश सहित पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
नई दिल्ली। भारत की सेना कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बलों ने गुरुवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात को पूरी पश्चिमी...
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत