कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में चार्ज बहस पूरी, चार्ज पर फैसला 16 को

कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में चार्ज बहस पूरी, चार्ज पर फैसला 16 को

जयपुर। एनआईए मामलों की विशेष अदालत में मंगलवार को उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड मामले में आरोपियों की चार्ज बहस पूरी हो गई। मामले में एनआईए की चार्ज बहस 28 अक्टूबर को ही पूरी हो गई थी। एनआईए व आरोपियों की ओर से चार्ज बहस पूरी होने के बाद विशेष अदालत 16 दिसंबर को चार्ज पर फैसला देगी। एनआईए की ओर से चार्ज बहस में कहा था कि आरोपियों ने व्हाट्सअप पर समूह बनाकर आपराधिक षडयंत्र रचा और धर्म के नाम पर कन्हैयालाल टेलर की जघन्य हत्या की है। आरोपियों के खिलाफ की गई जांच से भी यह साबित है कि आपराधिक षडयंत्र में सभी शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ हत्या, अन्य धर्म व जाति को अपमानित करने व आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप भी प्रमाणित माना गया है। इसलिए आरोपियों पर हत्या सहित अन्य अपराध में आरोप तय किए जाए। वहीं आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ता ने अपने बचाव में पक्ष रखा।

गौरतलब है कि कन्हैयालाल की 28 जून, 2022 को उदयपुर में हत्या कर उसका वीडियो वायरल किया गया था। मामले में एनआईए ने दिसंबर 2022 में गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज अत्तारी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 449, 302, 307 व 324 (34), 153 ए, 153 बी 295 ए और यूएपीए एक्ट की धारा 16,18 व 20 के तहत आतंकी गतिविधियों के आरोप में चालान पेश किया था। इन आरोपियों में फरार चल रहे पाक निवासी सलमान व अबू इब्राहिम भी शामिल हैं।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब