जेठ ने की छेड़छाड, पति ने दे दिया तीन तलाक

जेठ ने की छेड़छाड, पति ने दे दिया तीन तलाक

अजमेर। अजमेर के सिविल लाईन पुलिस थाना क्षेत्र के जेलरवाली गली लोहाखान में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर अपने जेठ बाबूद्दीन और रहीम और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही महिला ने यह भी शिकायत की कि वह पिछले एक माह से अपने लिए न्याय की अपेक्षा में पुलिस थाने और महिला थाने भी जा चुकी है पर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। मुस्लिम महिला का आरोप है कि उसके जेठ बाबूद्दीन और रहीम उस पर बुरी नजर रखते हैं, इसकी शिकायत पति से की तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक दे दिया। युवती ने ससुराल वालों पर उसकी दो बेटियां होने के कारण उसके साथ मारपीट करने और पति की दूसरी शादि कराने की मंशा रखने का भी आरोप लगाया है। मामले में आगे जांच जारी है।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां