डोंबिवली में दो केमिकल कंपनियों में विस्फोट के बाद भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई। डोंबिवली के एमआईडीसी में दो केमिकल कंपनियों में बुधवार को रिएक्टर विस्फोट के बाद आग लग गई है। इस घटना के बाद दोनों कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है इन कंपनियों के निकट स्थित अभिनव स्कूल को भी खाली करवा दिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार आज सुबह करीब साढ़े दस बजे डोंबिवली के एमआईडीसी फेज दो में स्थित इंडो एमाइंस कंपनी में रिएक्टर विस्फोट के बाद आग लग गई। धीरे - धीरे यह आग पास की एक अन्य केमिकल कंपनी तक पहुंच गई। इन दोनों कंपनियों में रह-रहकर विस्फोट हो रहे हैं, जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। साथ ही पूरे इलाके में धुंआ फैल गया है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इन दोनों कंपनियों में आग लगने के बाद एमआईडीसी फेज दो की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इसी इलाके में स्थित अमुदान केमिकल कंपनी में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। अभी तक कई कर्मचारी लापता हैं। ऐसे में दोबारा इसी इलाके में आज फिर आग लगने से नागरिकों में काफी दहशत है।
टिप्पणियां