नाबालिग लड़कियों का लैंगिक अत्याचार करने वाला एक आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
मुंबई ।नालासोपारा शहर में नाबालिग लड़कियों का लैंगिक अत्याचार करने वाले दो आरोपियों में से एक को क्राइम ब्रांच युनिट 3 (मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) की टीम ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनकी जानकारी देने वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। मिली जानकारी के अनुसार,मनचलों की इस हरकत से अभिभावक भयभीत हो गए थे।नालासोपारा शहर में पिछले कुछ दिनों से नाबालिग लड़कियों का लैंगिक अत्याचार करने वाले मनचलों का आतंक था।इनमें से दो अलग-अलग मामले 9 अक्टूबर और 15 नवंबर को दर्ज किए गए थे।इन दोनों आरोपियों की तस्वीरें पुलिस ने प्रकाशित की थीं और उनके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई थी।इन दोनों विकृत आरोपियों का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच 3 की टीमें स्थानीय पुलिस टीमों के साथ अलग-अलग जांच कर रही थीं।क्राइम ब्रांच 3 की टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी उत्तर प्रदेश में है,जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ की मदद से वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र से पकड़ा गया।इस आरोपी का नाम विशाल कनौजिया है। वह नालासोपारा का रहने वाला है और कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स बेचने का व्यवसाय करता है।15 नवंबर को नालासोपारा की 9 साल की बच्ची के साथ लैंगिक अत्याचार किया और वह भाग गया।सोमवार को आरोपी को वसई के अदालत में पेश किया जाएगा।यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख ने दी।पुलिस दूसरे विकृत आरोपी की तलाश कर रही है।
टिप्पणियां