निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा, पांच मजदूरों की मौत

निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा, पांच मजदूरों की मौत

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अमानगंज स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां प्लांट में निमार्णाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। पहले दो मजदूरों की मौत की बात कही जा रही थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है जबकि 30 से ज्यादा मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने हादसे की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। पन्ना के अमानगंज स्थित पुरैना जेके सीमेंट प्लांट फैक्टरी में दूसरी यूनिट के निर्माण कार्य के दौरान आज सुबह करीब आठ बजे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का एक हिस्सा मजदूरों के ऊपर गिर गया। इसमें वहां काम कर रहे कई मजदूर दब गए।

हादसे के बाद दूसरे मजदूरों ने घटना की सूचना तुरंत फैक्टरी प्रबंधन को दी। इसके बाद अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रभारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक पन्ना और छह से अधिक थानों के थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
भाेपाल । मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर...
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम