साफ-सफाई को लेकर दो पक्षों में मारपीट,सात पर केस दर्ज
राजगढ़। लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम भ्याना में घर के सामने की साफ-सफाई को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्षों के सात आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम भ्याना निवासी मांगीलाल (60) पुत्र भीकाजी राठौर ने बताया कि घर के सामने की साफ-सफाई को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव के जितेन्द्र पुत्र मदनलाल राठौर, उसके भाई बलराम और अर्जुनसिंह ने गाली-गलौंज करते हुए मारपीट की, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं जितेन्द्र (22) पुत्र मदनलाल राठौर ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर मांगीलाल पुत्र भीकाजी राठौर, उसके बेटे बृजेश, लक्ष्मीचंद और कमल पुत्र भंवरलाल राठौर ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
टिप्पणियां