डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारे, सेवढ़ा में भाजपा जीती

 डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हारे, सेवढ़ा में भाजपा जीती

दतिया। दतिया जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 17 नवंबर को डाले गए मतो की गणना 3 दिसम्बर को शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज दतिया में प्रातः 8 बजे से शुरू हुई प्रशासन ने । सभी तैयारियां पूर्ण कर ली थी मतगणना कक्षों में मतगणन कर्मियों, मतगणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था अलग से थी उन्होंने मतगणना केन्द्र पर उम्मीदवार एवं मतगणना अभिकर्ताओं, मतगणना कर्मियों, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वारों से प्रवेश मिला मतगणना केन्द्र पर भू-तल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 22 दतिया और प्रथम तल पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 20 सेवढ़ा एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 भाण्ड़ेर (अ.जा.) की मतगणना हुई प्रातः 8 बजे से पोस्टल वेलिट पेपर की गणना शुरू हुई सेवढ़ा में 2 भाण्ड़ेर में 2 और दतिया में तीन टेबिलें लगाई गई थी।

प्रातः साढ़े आठ बजे से ईव्हीएम के मतों की गणना शुरू हुई इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सेवढ़ा एवं दतिया में 20-20 टेबिलें और भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु 18 टेबिलों की व्यवस्था की गई थी प्रत्येक टेबिल पर एक सुपरवाईजर, गणना सहायक और एक माईक्रोऑब्जर्बर रहा । भाण्ड़ेर एवं दतिया की मतगणना 13-13 राउण्ड़ में और सेवढ़ा की मतगणना 12 राउण्ड़ में सम्पन्न हुई। उल्लेखनीय है कि दतिया जिले में 4 लख 52 हजार 850 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था दतिया, भाण्डेर, सेबढा में भाजपा और काग्रेस सीधा मुकाबला रहा दतिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गये उन्हे कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र भारती ने हराया वही भाण्डेर से भाजपा प्रत्याशी धनश्याम पिरौनिया कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया से चुनाव हार गए दतिया, भाण्डेर छोड तिनो विधानसभाओ में केवल सेबढा से भाजपा प्रत्याशी प्रदिप अग्रवाल चुनाव जिते उन्होने कांग्रेस के प्रत्याशी धनशयाम सिंह को बहुत कम वोटो से चुनाव हराया प्रेक्षक व जिलधीश ने प्रमाण पत्र दिया।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प