पति सहित चार लोगों पर दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज

पति सहित चार लोगों पर दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज

राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के मनिहार मौहल्ले में रहने वाली 28 वर्षीय महिला ने पति, सास, देवर और ननद पर दहेज की मांग को लेकर पिछले दस माह से मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपितों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार मनिहार मौहल्ला नरसिंहगढ़ निवासी 28 वर्षीय निशा खान ने बताया कि पति जेद पुत्र मुबीन खान, सास परवीन, देवर जुबेर और ननद ताहिराबी पत्नी सोहेल खां दहेज की मांग को लेकर पिछले दस माह से मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित कर परेशान कर रहे है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां