अयोध्या से नागपुर जा रही बस रमनपुर घाटी पर पलटी, तीन की मौत और 25 घायल

अयोध्या से नागपुर जा रही बस रमनपुर घाटी पर पलटी, तीन की मौत और 25 घायल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरगी थाना क्षेत्र स्थित रमनपुर घाटी पर रविवार को अयोध्या से नागपुर जा रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बरगी थाना पुलिस के अनुसार, श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने के बाद रामरथ बस में सवार होकर नागपुर जा रहे थे। बस में स्टाफ सहित करीब 37 लोग सवार थे। रविवार सुबह रमनपुर घाटी में पहुंचते ही बस बेकाबू होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को फौरन 108 एम्बुलेंस की मदद से लखनादौन अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों को जबलपुर में भी भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मलम्मा (45) निवासी हैदराबाद, शुभम मेश्राम (28) नागपुर और अमोल खोड़े (42) नागपुर निवासी के रूप में हुई है। इनमें दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उचपार के दौरान दम तोड़ दिया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
सांबा । सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को बीएसएफ ने...
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट
मुरादाबाद में गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 3 गिरफ्तार