निवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी मामले में गिरफ्तार

निवेश के नाम पर 14 लाख की ठगी मामले में गिरफ्तार

हिसार। हिसार साइबर थाना पुलिस ने निवेश के नाम पर की गई 14 लाख की धोखाधड़ी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्तम नगर दिल्ली के बजाज एनक्लेव निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि इस संबंध में हिसार साइबर थाना में एनसीसीआरपी पोर्टल से इनवेस्टमेंट के नाम पर 14 लाख की ठगी होने के बारे शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अध्यापक के पद पर तैनात है 11 दिसंबर 2024 को उसके व्हाट्सएप पर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए एक मैसेज के माध्यम से लिंक आया। इस पर क्लिक करते ही उसे वेल्थ मेकिंग ग्रुप में जोड़ दिया गया। उस ग्रुप में पहले से कई लोग जुड़े थे। इस ग्रुप में ट्रेडिंग से संबंधित मैसेज आते थे। ग्रुप में आयुष जैन नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से कहा कि आप इसमें निवेश करोगे तो अच्छा मुनाफा होगा। शिकायतकर्ता के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप में आए मैसेज से प्रभावित हो शिकायतकर्ता ने इन्वेस्टमेंट के लिए 17 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक उक्त आयुष जैन नामक व्यक्ति के कहे अनुसार और उनके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। ये पैसे शिकायतकर्ता की इन्वेस्टमेंट आईडी में प्रॉफिट के साथ दिखाई दे रहे थे। इसके बाद 27 दिसंबर 2024 को जब शिकायतकर्ता ने उस आईडी से पैसे निकालने चाहे तो पैसे नहीं निकले और उसे उस ग्रुप से रिमूव कर दिया गया। साथ ही पैसे निकालने के बारे व्हाट्सएप पर मैसेज किए तो शिकायतकर्ता को टैक्स पे करने के बारे कहा गया। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का अहसास हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दी गई शिकायत पर हजार साइबर थाना में केस दर्ज करके जांच करते हुए उपरोक्त एक आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार किया है। आरोपी फ्रॉड के पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए अन्य लोगों के बैंक अकाउंट खुलवाता और उन बैंक अकाउंट को मुख्य आरोपियों को उपलब्ध करवाता था। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब
जयपुर । देश की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से संयम और सतर्कता...
कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे