गुजरात के नडियाद में 3 लोगों की संदिग्ध मौत
नडियाद। गुजरात के खेड़ा जिले में रविवार देर रात 3 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का दावा है कि इन्होंने शराब पी थी, जिसके आधे घंटे के अंदर ही तीनों की मौत हो गई। पुलिस और प्रशासन ने लट्ठा कांड की आशंका को देखते हुए एफएसएल की सहायता से जांच शुरू कर दी है। नडियाद शहर की पुलिस टीम ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है। मृतकों में योगेश कुशवाहा (40), रविन्द्र राठौर (50) और कनुभाई चौहाण (59) हैं।
जानकारी मिलने पर नडियाद शहर के मंजीपुरा रोड पर स्थित जवाहर नगर क्षेत्र में पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और घटनास्थल जय महाराज सोसायटी के पास जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। मृतक के परिजन पी के चौहाण ने बताया कि उसका भतीजा कनु चौहाण वजन कांटा लेकर जवाहरनगर फाटक के पास बैठता था।
रोजाना शराब पीने की उसकी लत थी। रविवार शाम को भी उसने शराब पी थी, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे एम्बुलेंस से नडियाड सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां आधे घंटे में भतीजे के अलावा दो अन्य लोगों की मौत हो गई, इन सभी ने शराब पी थी। इस घटना में स्थानीय पुलिस लेमर के साथ जिला एलसीबी, एसओजी, पुलिस उपाधीक्षक, आईबी समेत गांधीनगर स्टेट मॉनिटरिंग सेल की टीमें जांच में जुट गई हैं।
टिप्पणियां