शादी के लिए धर्मांतरण करने वाले को नए धर्म के सभी नियम-कायदे पता होने चाहिएः हाई कोर्ट
- जस्टिस स्वर्णकांता मिश्रा की बेंच ने एक फैसला सुनाते हुए इस संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्मांतरण करने वालों को एक हलफनामा पर साफ-साफ बताना चाहिए कि धर्मांतरण करने वाले को नए धर्म के सभी नियम-कायदे पता हैं। जस्टिस स्वर्णकांता मिश्रा की बेंच ने एक फैसला सुनाते हुए इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया।
कोर्ट ने कहा कि धर्मांतरण कराने के दौरान धर्म बदलने वाले लड़का या लड़की को ये साफ-साफ पता होना चाहिए कि नए धर्म में तलाक, कस्टडी, उत्तराधिकार और धार्मिक अधिकार क्या-क्या हैं। कोर्ट ने कहा कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत धर्मांतरण कर होने वाली शादियों से पहले शादी करने वालों के उम्र, शादी-शुदा जिंदगी का इतिहास और वर्तमान स्थिति और उसके संबंध में दिए गए साक्ष्यों का एक हलफनामा होना चाहिए।
हाई कोर्ट ने कहा है कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत इस बात का भी हलफनामा होना चाहिए कि शादी स्वेच्छा से हो रही है और शादी के बाद नए धर्म के कानून के तहत तलाक, उत्तराधिकार और धार्मिक अधिकारों की पक्षकारों को जानकारी है। धर्मांतरण का प्रमाण पत्र देते समय इस बात का भी प्रमाण पत्र होना चाहिए कि जिसका धर्मांतरण किया जा रहा है उनकी शादी के बाद नए धर्म के कानून के तहत होने वाले बदलावों की पूरी जानकारी दे दी गई है।
हाई कोर्ट ने कहा है कि धर्मांतरण और शादी का सर्टिफिकेट उस भाषा में भी होना चाहिए जिस भाषा में धर्म बदलने वाला पुरुष या महिला समझ सके। शादी के लिए धर्मांतरण करने वाला अगर हिंदी बोलता है तो उसे अधिकारियों द्वारा हिंदी में समझाया जाना चाहिए। हाई कोर्ट ने ये साफ किया कि अगर कोई अपने मूल धर्म में वापस लौट रहा हो तो उसे ये सारी बातें समझाने की जरूरत नहीं है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां