केरल के सात बार के विधायक पीसी जॉर्ज की केरल जनपक्षम (सेक्युलर) का भाजपा में विलय

  केरल के सात बार के विधायक पीसी जॉर्ज की केरल जनपक्षम (सेक्युलर) का भाजपा में विलय

नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव से पहले केरल के सात बार के विधायक पीसी जॉर्ज ने बुधवार को उनके नेतृत्व वाली केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय कर दिया। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में पीसी जॉर्ज केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधरन और पूर्व मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

जॉर्ज ने भाजपा मुख्यालय में मीडियाकर्मियों से कहा, "जनपक्षम के कार्यकर्ताओं का विचार है कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आ जाना चाहिए, क्योंकि भाजपा देश की प्रगति के लिए तेजी से विकास कार्य कर रही है।"

उल्लेखनीय है कि पीसी जॉर्ज, जो ओमन चंडी सरकार के मुख्य सचेतक थे, केरल में एक प्रमुख ईसाई नेता हैं। पेशे से किसान और वकील, जॉर्ज एकमात्र कार्यकर्ता हैं, जो सीपीआई (एम) और कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधायक के लिए चुने गए हैं 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां