दिल में हो अगर जोश तो कौन हमें रोक पाए - आओ चलो अपने अरमानों को आज पंख लगाएँ ।।“

दिल में हो अगर जोश तो कौन हमें रोक पाए       आओ चलो अपने अरमानों को आज पंख लगाएँ ।।“

दिल में हो अगर जोश तो कौन हमें रोक पाए - आओ चलो अपने अरमानों को आज पंख लगाएँ ।।“

दिल में हो अगर जोश तो कौन हमें रोक पाए
      आओ चलो अपने अरमानों को आज पंख लगाएँ ।।“
                                      युवा स्नातक समारोह

01 मार्च 2025, शनिवार को रायन इंटरनेशनल स्कूल, सोहना रोड द्वारा  युवा स्नातकों के लिए  मोंटेसरी स्नातक समारोह आयोजित किया गया।  बाइबल के पवित्र संदेश व विशिष्ट प्रार्थना के माध्यम से  उल्लासपूर्ण कार्यक्रम शुरू हुआ।   कार्यक्रम के आरंभ में छात्रों ने यीशू मसीह की स्तुति की जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा   प्रधानाचार्या श्रीमती सजीता अय्यर ने सभी अतिथिजनों अभिभावकगणों का स्वागत किया।   -ब्रिगेडियर जगमोहन, श्रीमान अनुराग,श्रीमानविनीत,श्री मानअनुज,श्रीमती उर्वशी, श्री मती गुनीत आदि गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  सात विभिन्न  भाषाओं में अतिथिगणों व अभिभावकों के स्वागत भाषण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ ।  नन्हे-मुन्हे छात्रों ने ROOTS TO GROW,WINGS TO FLY विषय पर लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की ।मॉन्टेसरी के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति व अपने जोश से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।  नन्हे-मुन्हों, ने इस तथ्य को दोहराया कि यदि पंख मिले तो उड़ना आसान है वैसे ही प्रयत्न करने पर मंजिल को पाना संभव हो जाता है । कार्यक्रम  के प्रवाह में उन्हें ग्रेजुएशन गाउन और कैप पहने देख अभिभावक भावविभोर हो गए कि किस भांति उन्होंने  अपने पंखों को उड़ान दी है ।विद्यालय के पूर्व छात्रों डॉ० बाला चंद्रा, डॉ० साक्षी जैन,डॉ०करणजुनेजा, कुमारी उर्वशी व तनिष्क झा ने कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव सांझा किए व विद्यालय के चेयरमैन डॉ ए. एफ़ पिंटो, डायरेक्टर मैडम ग्रेस पिंटो , प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों के आभार व्यक्त किया जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया । 
  रायन में हम अपने बच्चों को एक अंतर्राष्ट्रीय अनुभव देने में विश्वास करते हैं और इसके साथ तालमेल बिठाते हुए, दूसरी कक्षा के बच्चों ने  प्रतिध्वनित बज़ प्रस्तुत किया जिसने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभावान छात्रों को विभिन्न श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। मॉन्टेसरी से पाँचवीं कक्षा तक के रायन राजकुमार और राजकुमारी हेतु पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों की प्रतिभा को पहचानने के लिए किया गया । मुख्य अतिथिगणों  ने अपने संबोधन में छात्रों व विद्यालय के प्रयासों की अत्यंत सराहना की। नवोदित कलाकारों ने  भव्य समापन नृत्य प्रस्तुत किया,उनके जोश और तालियों की गड़गड़ाहट ने उत्साही माता-पिता को संगीत की  जीवंत धड़कनों पर झूमने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सजीता अय्यर जी ने  सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन और माता-पिता को उनकी महत्वपूर्ण उपस्थिति और निरंतर समर्थन और प्रेरणा के लिए बधाई दी।  कार्यक्रम के अंत में स्कूल व राष्ट्रीय-गान प्रतिघ्वनित हुआ। यह वास्तव में प्रतिभा और उत्साह का एक शानदार प्रदर्शन  था। अंत में नन्हें फरिश्तों ने यही संदेश दिया - 
“ आओ अपने अरमानों को पंख लगाए
नामुमकिन को चलो आज मुमकिन कर दिखाए ।।“

Tags:   Delhi  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर कोलकाता आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
कोलकाता ।आईआईटी खड़गपुर ने तीसरे वर्ष के सिविल इंजीनियरिंग छात्र मोहम्मद आसिफ कमर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर...
उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित