खरगे के नाम पर रूठे नीतीश को मनाने की कोशिश

    खरगे के नाम पर रूठे नीतीश को मनाने की कोशिश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिया ब्लॉक मीटिंग में 'पीएम के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे' के आह्वान पर कथित नाराजगी के बाद शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की। जनता दल (यूनाइटेड) के सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लिए खड़गे का नाम प्रस्तावित किए जाने पर कांग्रेस का रुख स्पष्ट किया। बनर्जी और केजरीवाल ने कहा था कि खड़गे देश के पहले दलित प्रधान मंत्री हो सकते हैं, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

एमडीएमके नेता वाइको सहित कई नेताओं ने विपक्षी समूह की बैठक के बाद इसकी पुष्टि की और कहा कि खड़गे ने नेताओं से कहा कि पहले जीतना और गठबंधन की ताकत बढ़ाना महत्वपूर्ण है जबकि बाकी सब कुछ बाद में तय किया जा सकता है। राहुल और नीतीश ने फोन पर बातचीत के दौरान गठबंधन की मजबूती पर भी चर्चा की। बिहार कैबिनेट विस्तार पर अपनी बातचीत के दौरान, जहां राहुल ने नीतीश की भूमिका पर जोर दिया, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने गांधी से कहा कि वह खड़गे के संबंध में प्रस्ताव से अनजान थे। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश ने राहुल गांधी को यह भी आश्वासन दिया कि वह किसी भी समय कैबिनेट में कांग्रेस मंत्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए तैयार हैं। 

इसके अलावा, कैबिनेट विस्तार में देरी को लेकर नीतीश ने इसके लिए लालू यादव की ओर से स्पष्टता की कमी को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उसके उम्मीदवारों का फैसला बहुत जल्द किया जाएगा और कहा कि वह सत्तारूढ़ भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ भारत को एक प्रभावी गढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

 

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री । हर व्यक्ति ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ पर अपने घरों, तालाबों व खेतों में अवश्य रोपित करे /प्रभारी मंत्री ।
संत कबीर नगर ,09 जुलाई 2025 (सू0वि0)।* राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम्य विकास/प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा वृक्षारोपण जन...
हरियाली ही भविष्य की सुरक्षा है - मण्डलायुक्त
सार्वजनिक बीमा क्षेत्र के कर्मचारी 09 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहे
प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए - राज्य मंत्री
चोरी के आभूषण,मोटरसाइकिल व नगदी के साथ 4 गिरफ्तार
पेड़-पौधे प्राणदायिनी आक्सीजन गैस के जनक होते हैं - डॉ बलराम चौरसिया
पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल में खुला कपड़ा बैंक, शिविर में मरीजों का इलाज, रोपे गये पौध