राज्यस्तरीय कब बुलबुल उत्सव में कोरबा जिले से 29 छात्रों ने की भागीदारी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, राज्य मुख्यालय का आयोजन

 राज्यस्तरीय कब बुलबुल उत्सव में कोरबा जिले से 29 छात्रों ने की भागीदारी

कोरबा। राज्यस्तरीय चुतर्थ चरण- हीरख पंख जांच शिविर तथा कब- बुलबुल उत्सव का आयोजन भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य प्रशिक्षण केन्द्र, झांकी, जिला रायपुर में हुआ। कोरबा जिले से 29 कब, बुलबुल ने भागीदारी की। विकसित भारत के संकल्प और हम कर्मवीर होंगे, हम धर्मवीर होंगे की भावना को लेकर यह कैम्प 20 से 23 दिसम्बर तक चला। राज्यस्तरीय चुतर्थ चरण- हीरख पंख जांच शिविर तथा कब- बुलबुल उत्सव में कोरबा सहित रायपुर, कोरिया, मनेद्रगढ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, बालोद, धमतरी, दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, मुंगेली और सक्ति जिले से कुल 224 कब बुलबुल सम्मिलित हुए। कोरबा जिले के प्राथमिक शाला कचांदी से 7 कब, 10 बुलबुल, प्राथमिक शाला गढ़कटरा से चार कब, तीन बुलबुल तथा प्राथमिक शाला भटगांव से तीन कब एवं तीन बुलबुल ने शिविर में भागीदारी की।

शिविर के दौरान कब ग्रीटिंग, बड़ी सलामी, बुलबुल ट्री, चित्रकला, मॉडल मेकिंग, लाल फूल, कलरव, फैंसी ड्रेस, स्टोरी टेलिंग के अंतर्गत तारा स्टोरी, मोगली की स्टोरी, भालू नृत्य आदि गतिविधियां हुईं। इसी तरह प्रतिभागी छात्रों ने फनगेम के तहत बैलेंसिंग, बैकेट बॉल, बैलून फोड़, सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़, मेढ़क दौड़ एवम विभिन्न एक्टिंग सॉन्ग, जुम्बा, एरोबिक में भाग लेते हुए एन्जॉय किया। कचांदी के कब समीर ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी कब, बुलबुल को राज्य मुख्यालय द्वारा ट्रैक सूट उपलब्ध कराया गया। जिले से प्रभारी शिक्षक के तौर पर कब मास्टर द्वय नोहर चन्द्रा, श्रीकांत सिंह तथा राज्य स्टॉफ के रूप में जिले की एचडब्ल्यूबी फ्लॉक नमिता श्याम कुंवर कड़वे प्रतिभागी छात्रों के साथ रहीं। कैम्प के लीडर ऑफ कोर्स राज्य सचिव कैलाश सोनी थे। संचालक मंडल के रूप में कब सेक्शन में शैलेन्द्र कुमार मिश्रा (एएलटी), दानबहादुर सिंह (एएलटी) दीपक कुमार ध्रुववंशी तथा बुलबुल सेक्शन में सरस्वती गिरिया (एलटी फ्लॉक), गौरी मौले महासमुंद, आरुणि दिल्लीवार, नमिता श्याम कुंवर कड़वे, किरण सिंह ठाकुर सम्मिलित थे। राज्य मुख्यालय से राज्य संगठन आयुक्त (गाइड) डाॅ. करूणा मसीह, रेणुका वर्मा ने सहभागिता दी।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार 2.5 करोड सायबर ठगी के मामले में नागदा से 6 आरोपी गिरफ्तार
नागदा । उज्जैन जिले के नागदा से मप्र की सबसे बड़ी ग्वालियर स्थित रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सुदिप्तानंद को...
धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई