केरल स्वर्ण पदक जीतकर  बना चैंपियन, उत्तराखंड को मिला रजत पदक

केरल स्वर्ण पदक जीतकर  बना चैंपियन, उत्तराखंड को मिला रजत पदक

हल्द्वानी । उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तहत शुक्रवार को पुरुष वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में केरल की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 1-0 से हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

हल्द्वानी में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं। दूसरे हाफ में 53वें मिनट में केरल के गोकुल एस ने शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। हालांकि, केरल के लिए स्थिति तब मुश्किल हो गई जब उनके खिलाड़ी सफवान एम को 75वें मिनट में रेड कार्ड मिला, जिससे केरल को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। इसके बावजूद, केरल की डिफेंस ने उत्तराखंड को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और 1-0 की जीत के साथ केरल ने 38वें राष्ट्रीय खेल में फुटबॉल का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। उत्तराखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

कांस्य पदक मुकाबला: दिल्ली ने असम को हराया

कांस्य पदक के लिए दिल्ली और असम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दिल्ली के महीप अधिकारी ने 20वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद 44वें मिनट में जासनबोक बुफ़हांग ने दूसरा गोल कर दिल्ली को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी। हालांकि, असम ने भी हार नहीं मानी और पहले हाफ के इंजरी टाइम (45+2') में अक्रंग नाज़ारी ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली के आदित्य अधिकारी ने 72वें मिनट में शानदार गोल कर अपनी टीम को फिर से 3-1 की बढ़त दिलाई। असम के ज्वंगबला ब्रह्मा ने 82वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-2 किया, लेकिन मैच के अंतिम लम्हों में (90+6') आदित्य अधिकारी ने अपना दूसरा और दिल्ली के लिए चौथा गोल कर 4-2 से जीत सुनिश्चित कर दी। इस जीत के साथ दिल्ली ने कांस्य पदक अपने नाम किया, जबकि असम को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू पिता, मां और बेटे की राष्ट्रभक्ति कहां गई? जवाब दे राजद : जदयू
पटना। जद (यू) विधान पार्षद सह मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज फेसबुक लाइव के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष...
नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप, मुजफ्फरपुर कोर्ट में केस दर्ज
पुराने वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट 30जून तक, ठाणे आरटीओ में 52 हजार अर्जी
अनियंत्रित होकर पिकअप वैन पलटी, शराब बरामद
प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो मेडिकल संचालक गए जेल
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, दो की मौत
पत्नी की हत्या करने के बाद फंदे से लटकर पति ने की खुदकुशी