एसपी ने की पुलिस पर हमले मामले की जांच, कहा हमला अपराधिक भावना से प्रेरित

  एसपी ने की पुलिस पर हमले मामले की जांच, कहा हमला अपराधिक भावना से प्रेरित

नवादा । नवादा के एसपी अमरीष राहुल ने गोविंदपुर थाने के करणपुर बालू घाट पर कानून को हाथ में लेकर ग्रामीणों के पुलिस पर हमले मामले की सोमवार को जांच की ।उन्होंने मीडिया से बताया कि ग्रामीणों ने किसी के बहकावे में आकर षड्यंत्र के तहत पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी तरह का अवैध खनन नहीं हो रहा है ।सरकार के आदेश पर डीएम ने बालू खनन करणपुर घाट पर करने का निर्देश जारी किया था। जिस निर्देश के आलोक में जिला खनन पदाधिकारी ने अपने टीम के साथ आकर बालू घाट को चिन्हित कर दिया था।

सरकार के निर्देश पर ही बालू ठेकेदार बालू उठाव का काम कर रहे थे। जब कुछ आपराधिक तत्वों ने पिस्तौल लेकर बालू घाट पर चल रहे मशीनों में तोड़फोड़ की तो पुलिस तथा खनन पदाधिकारी समझने के उद्देश्य वहां पहुंचे ।जैसे ही पुलिस ग्रामीणों से बात ही कर रही थी कि सभी ने मिलकर ईट- पत्थर चलाना शुरु कर दिया। जो निश्चित तौर पर कानून को हाथ में लेना था ।

ग्रामीणों के घर में घुसकर गलत तरीके से मारपीट करने के सवाल के जवाब में पुलिस ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। हमलावरों को खोजने पुलिस उनके घर गई थी ।अगर कोई दरवाजा खोले बगैर छत से कूद कर भागा और उसे चोट लगी होगी तो निश्चित तौर पर इसका जिम्मेदार पुलिस नहीं है ।जिसके भी घर के किवाड़ खुलवाए जा रहे थे उन्हें निश्चित तौर पर किवाड़ खोलकर नाम जद हमलावरों की जांच करानी चाहिए थी कि वह घर में नहीं है ।लेकिन ऐसा नहीं कर पुलिस को गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

सच्चाई है कि राजनीति से प्रेरित होकर जिला पार्षद के सह पर बालू घाट ठेकेदारों को परेशान करने की कोशिश की जा रही है ।इसके पूर्व पाँच लाख रुपये रंगदारी मांगने की भी प्राथमिक भी दर्ज की जा चुकी है ।पुलिस निश्चित तौर पर कानून को पालन कराने में सजग दिख रही है ।रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी बलवाई को छोड़ा नहीं जाएगा ।निश्चित तौर पर इस हमले को राजनीति से प्रेरित भी बताया जा रहा है ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पोखरी महाविद्यालय के छात्रों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू पोखरी महाविद्यालय के छात्रों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू
गोपेश्वर। चमोली जिले के पोखरी महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से तहसील परिसर में...
कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल हो सकती है खत्म, देर रात तक हुई बैठक में मिले कई संकेत
मध्‍य प्रदेश से मानसून ले रहा विदाई, ग्वालियर-चंबल के बाद अब उज्जैन और इंदौर संभाग की बारी
पलामू के पूर्णा मझिगांवा में फायरिंग, एक ही परिवार के तीन जख्मी
नामकुम स्टेशन के पास गुफा वाले पंडाल का हो रहा निर्माण
पांच को रांची पहुंचेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद