म0प्र0 से सटे बार्डर चेक पोस्टों का किया एसपी ने किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण दौरान दिशा निर्देश देती एसपी
महोबा। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, मन्दिर उद्घाटन एवं आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुये जनपद महोबा में अन्तर्राज्यीय एवं अन्र्तजनपदीय सीमा पर मजबूत सुरक्षा, कानून व्यवस्था और बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु बार्डर चेक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया गया है। अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु प्रत्येक चेक पोस्ट पर चेकिंग रजिस्टर बनाया गया है। जिसमें चेक किये गए वाहनों, व्यक्तियों का विवरण अंकित किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए विभिन्न बन्दोबस्त का औचक निरीक्षण करते हुए जायजा लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत म0प्र0 राज्य की सीमा से सटे हुए इन्ट्री प्वाइंट पठा एवं रतौली बार्डर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सीमाक्षेत्र में सभी आने जाने वालों की सघन चेकिंग कराई गई तथा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्कता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर दीपक दूबे क्षेत्राधिकारी नगर, दुर्गविजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित बार्डर चेक पोस्ट में भारी संख्या में तैनात पुलिसबल मौजूद रहे।
इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम तथा क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार संयुक्त रुप से थाना महोबकंठ व थाना अजनर क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। इस दौरान म0प्र0 सीमा पर बने विभिन बार्डर चेक पोस्टों रतोली, बगरौनी, बिजौरी व चैकी सौरा पर भ्रमणशील रहते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई तथा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को चेक कर उनकी मौजूदगी को सुनिश्चित किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर सतर्कता एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र द्वारा थाना श्रीनगर में विनोद कुमार, प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के साथ म0प्र0 सीमा पर बने कैमहा बार्डर चेक पोस्ट पर मौजूद रहकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
टिप्पणियां