समाजसेवी ने कबड्डी/दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारंभ
On
कछौना/हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ कस्बे में कबड्डी/दौड़ प्रतियोगिता का अयोजन जय हिन्द द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डा. नृपेन्द्र वर्मा "वर्मा हॉस्पिटल के संचालक व विशिष्ठ अतिथि के रूप में गरीब बेरोजगार सेवा फाउंडेशन की संस्थापक डा.काजल वर्मा" ने फीता काटकर कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जय हिंद संस्था ने बताया यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है। खेल कूद से जुड़े बच्चों को हम स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का कार्य करते है। खेल की शुरुआत कलौली टीम व माधौगंज टीम द्वारा मैच खेला, जिसमें कलौली ने माधौगंज की टीम को हराकर विजयी घोषित हुई।
वही फाइनल मुकाबला बेहंदर टीम व बालाजी क्लब टीम द्वारा खेला गया। जिसमें बेहन्दर टीम ने बालाजी क्लब को हराकर विजयी हुई। बेहन्दर टीम द्वारा फाइनल मुकाबला जितने पर समाजसेवी डा.नृपेन्द्र वर्मा व जय हिन्द संस्था द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित किया गया। डा.नृपेन्द्र वर्मा ने बताया सभी युवाओं व समाज में हमारी एक ही मुहिम है कि नशा मुक्त जीवन जिए व अपने समाज में रह रहे लोगो को नशा न करने के लिए प्रेरित करें। नशा करने से इंसान की सोचने समझने की शक्ती नही रहती है। जिससे परिवार व समाज में आपसी कलह पैदा होती है। इस अवसर पर शैलेंद्र वर्मा, राजन, छोटु, विपिन मिश्रा, अमित पांडेय, सरोज, मान सिंह,अलोक मिश्रा, करन, अभिनव, सुमंत, हर्षित पटेल आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
Tags: Hardoi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
11 Dec 2024 23:42:21
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
टिप्पणियां