सनातन धर्म रक्षा वाहिनी जिला सम्मेलन कार्यक्रम श्रृंगी ऋषि आश्रम पर होगा आयोजित

सनातन धर्म की रक्षा, गौरक्षा तथा हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने में युवा महत्वपूर्ण: अजय प्रताप सिंह

सनातन धर्म रक्षा वाहिनी जिला सम्मेलन कार्यक्रम श्रृंगी ऋषि आश्रम पर होगा आयोजित

अयोध्या श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में तमाम संगठन अपने संगठन का विस्तार कर रहें है। अयोध्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर रही है और यहां से सनातन धर्म अलख जगाने वाले संगठन भी आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य करेंगे इसी क्रम में सहादतगंज स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टर अविनाश यादव ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा वाहिनी जिला सम्मेलन श्रृंगी ऋषि आश्रम पर आयोजित किया जाएगा।
 
इस दौरान कार्यक्रम में अजय प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष के रूप में आधिकारिक घोषणा की जाएगी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा, गौरक्षा तथा हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने में युवा महत्वपूर्ण होता है और संगठन का विस्तार करेंगे। इस मौके पर समाजसेवी हरि नारायण सिंह  समाजसेवी वीरू विधायक अजय कुमार सिंह  सभाजीत सिंह सिंह पूर्व प्रधान रौनक सिंह और तमाम सैकड़ों की संख्या में सनातन धर्म रक्षा वाहिनी के समर्थक मौजूद थे।
 
Tags: Ayodhya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां