भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगा राजद: मोहम्मद शाहनवाज, आपदा प्रबंधन मंत्री

भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगा राजद: मोहम्मद शाहनवाज, आपदा प्रबंधन मंत्री

गोपालगंज, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को राजद सत्ता से बेदखल करेगा. उक्त बातें बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री मो. शाहनवाज ने आज शहर के एक मैरेज हॉल में आयोजित राजद के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि  पिछले दस वर्षों से केंद्र में चल रही भाजपा की सरकार ने देश मे महंगाई, बेरोजगारी और अत्याचार को बढ़ावा दिया है. एक सुनियोजित तरीके से रेलवे, सेना, सुरक्षा बल तथा केंद्रीय संस्थाओं में स्थायी नौकरी के प्रावधानों को समाप्त किया जा रहा है.
 
उन्होंने कहा कि देश मे बढ़ते निजीकरण के कारण बड़े पैमाने पर कुछ चुनिंदा कारपोरेट घराने को लाभ पहुँचाया गया. जिस कारण देश को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हुआ है.उन्होंने  उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव गांव जाकर बताने की जरूरत है.सभा को संबोधित करते हुए मीनापुर के विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने कहा कि 2022 में बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राजद ने महागठबंधन के सबसे बड़े घटक के रूप में नीतिगत पहलुओं पर बड़ी भूमिका निभाई है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम सरकार में आएंगे तो दस लाख युवाओ को नौकरी देंगे. राजद सत्ता में आई है तो लगभग पांच लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दे चुकी है.  राजद दस लाख नौकरी के अवसर को स्थापित करने की ओर अग्रसर है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए बायसी के विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जिसका सकारात्मक असर आने वाले कई पीढियों पर पड़ेगा.
 
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जातिगत जनगणना करवाने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना है .राज्य की वर्तमान आर्थिक और सामाजिक संरचना को समझने के लिए यह एक अभूतपूर्व कदम है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ऋषी मिश्रा ने कहा कि बिहार के लगभग 64 प्रतिशत परिवार प्रतिमाह दस हजार रुपए से कम में गुजारा करता है. बिहार के 9 प्रतिशत से भी कम लोग स्नातक है. इस कारण हमारी विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज है.उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में आरक्षण और सामाजिक न्याय की लड़ाई और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गई है. जिसके विरोध में भाजपा हमेशा रही है.श्री अहमद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार की बात हुई थी. आज युवाओं को नौकरी भी मिल रही है. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा उन्हें उधमी स्वावलंबी योजना के तहत अनुदान के साथ शून्य ब्याज दर पर ऋण भी आसान किस्तों पर उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव नफरत बांटने और नौकरी बांटने वालों के बीच की है. अब फैसला आपको करना है कि देश नफरत बांटने वालों के हाथ मे होगा या नौकरी बांटने वालो के हाथों में होगा.उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद महागठबंधन की सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए आरक्षण के दायरे को 75 प्रतिशत बढ़ा दिया .जिसका सीधा फायदा बिहार सरकार द्वारा दिये जा रहे नौकरी और सरकारी शिक्षण संस्थानों में मिलने वाले नामांकित  पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति जनजाति को मिलेगा. सम्मेलन को संबोधित करते हुए बड़हरिया के विधायक बच्चा पांडेय ने कहा कि राजद की प्राथमिकता है कि बिहार के प्रत्येक व्यक्ति को निश्चित तौर पर पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, कारवाई और सुनवाई का अधिकार मिले .जिसको लेकर पार्टी और हमारे नेता गंभीर हैं.अपने अध्यक्षीय भाषण में राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आज का सम्मेलन ऎतिहासिक सम्मेलन है तथा आज से राजद ने लोकसभा चुनाव का संकल्प के साथ शंखनाद कर दिया है.उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी आज से ही अपने अपने बूथों पर काम करना शुरू कर दें.आपकी लगन और मेहनत के बल पर गोपालगंज से गठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिला कर इंडिया में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है.
 
सम्मेलन का संचालन राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने किया. सम्मेलन को पूर्व विधायक किरण राय, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर राय, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति बबीता यादव, लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेन्द्र राम महान , विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता ने संबोधित किया. कार्यक्रम में दुर्गेश यादव, अब्दुल सत्तार, अरबिंद कुमार पप्पू, संतोष यादव, उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी,पिन्टू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फ़ैज़ अकरम ,लक्ष्मण यादव, मुकेश राय सचिन सिंह , भृगुनाथ सिंह,धर्मेंद्र मांझी, सुदामा राम आदि मौजूद थे.
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन पाक PM मिले चीन के पीएम ली कियांग, पाकिस्तान का 'वन-चाइना' पॉलिसी को समर्थन
इस्लामाबाद: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग पाकिस्तान की अध्यक्षता में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के प्रमुखों की...
बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को, 23 नवंबर को नतीजे
मणिपुर में शांति बहाली के लिए कोशिशें जारी, हो सकती है शांति
भारत-कनाडा विवाद में अब अमेरिका भी कूदा
यूपी: मिल्कीपुर उपचुनाव का रास्ता हुआ साफ
आंध्र-तमिलनाडु व बेंगलुरू में भारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी, कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द
उमर आज लेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ