गरिमापूर्ण ढंग से हर्षाेल्लास व उत्सव के रूप में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
बदायूँ। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन जन सहभागिता के साथ गरिमापूर्ण ढंग से हर्षाेल्लास व उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन पूरे देश में संविधान लागू किया गया है। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा जो गांधी ग्राउंड से प्रारंभ होकर विभिन्न स्थानों से होते हुए वापस गांधी ग्राउंड पर ही समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 8ः30 बजे होगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 9 बजे शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का भी आयोजन स्टेडियम में किया जाएगा जिसमें स्टेडियम के बाहर सभी आयु वर्ग के लिए दौड़ प्रतियोगिता, इसके साथ-साथ पुरुष वर्ग व महिला वर्ग की प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 9ः30 बजे पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 10 बजे समस्त शैक्षिणिक संस्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा तथा प्रातः 10ः30 बजे शैक्षिणिक संस्थानों में खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं भी होगी। उन्होंने बताया कि मलिन बस्तियों में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिला कारागार, जिला पुरुष व महिला चिकित्सालय, गांधी नेत्र चिकित्सालय में फल वितरण, बदायूं क्लब बदायूं में प्रातः 11ः30 बजे कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व 25 जनवरी को ही प्रदर्शनी का उद्घाटन बदायूँ क्लब बदायूं में कराया जाएगा और मध्यान 12 बजे रूट मार्च व शोभायात्रा का कार्यक्रम भी होगा यह शोभा यात्रा पथिक चौक से प्रारंभ होकर बिरुआबाड़ी मंदिर पर समाप्त होगी।
टिप्पणियां