सिमरी बख्तियारपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह
By Bihar
On
सिमरी बख्तियारपुर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय वेश्म में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गणमान्य एवं प्रबुद्ध जनों की बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी अनीषा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया जाए। एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने वालों सभी सम्मानित जनों को इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की तिरंगा फहराने की रस्सी नई होनी चाहिए। उन्होंने तिरंगा फहराने के नियमों एवं प्रावधान की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि ध्वजारोहण से पूर्व सभी संबंधित अधिकारी पदाधिकारी एवं आम नागरिक इसको लेकर पूर्वाभ्यास कर लिया करें ताकि ध्वजारोहण में किसी भी प्रकार की अवरोध उत्पन्न ना हो। वही इस अवसर पर बैठक में , प्रखंड प्रमुख शबनम कुमारी, समाजसेवी सुशील जायसवाल बिपिन गुप्ता भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश शह मीडिया प्रभारी संजीव भगत धानाध्यापक जर्रार जैदी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एहसाम आलम विकास कुमार बंधन डीसी इंटर कॉलेज के जिया लाल यादव चिल्ड्रन स्कूल एसोसिएशन के अनुमंडल अध्यक्ष सह विवेकानंद मिशन स्कूल के डायरेक्टर एसके शंभू रोज वैली सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर निर्दोष कुमार ज्ञान गंगा चिल्ड्रंस अकैडमी में प्रधानाध्यापक उदय कुमार, न्यू सनराइज पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर विभीषण कुमार ,नेशनल पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर सनोज कुमार विराट विकलांग सेवा समिति के सचिव आफताब आलम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी पदाधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
04 Oct 2024 13:58:51
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
टिप्पणियां