सीडीओ की अध्यक्षता में रामनगर तहसील दिवस का आयोजन
शिकायती प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापरक हो निस्तारण: एकता सिंह
कुल 83 शिकायती प्रार्थना पत्रों में दो का मौके पर हुआ निस्तारण
रामनगर/बाराबंकी। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी एकता सिंह की अध्यक्षता में किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व के 43, पुलिस के 12, विकास विभाग के 08, विद्युत का 01, पूर्ति निरीक्षक के 07, जिला कृषि विभाग के 02, समाज कल्याण के 02 अन्य विभाग के 06 प्रकरण सहित कुल 83 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 राजस्व विभाग के प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए जांच आख्या ससमय उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान रामपुर महासिंह सरस्वती पत्नी कन्हैयालाल ने ग्राम नथनापुर में खलिहान की घाटा संख्या 53 की भूमि पर लगे दो हरे आम के पेड़ों को उक्त गांव के निवासी हरिश्चंद्र, राजू कुमार और अंकित पर काटने का आरोप लगाया और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।अगानपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र राम बहादुर ने पुराने इंडिया मार्का हैंडपंप को रिबोर करने की मांग किया।
इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी रामनगर नागेंद्र पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा, नायब तहसीलदार शैलेश कुमार पांडे, खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, बीडीओ सूरतगंज प्रीति वर्मा, पूर्ति निरीक्षक रामनगर सुनील गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, एडीओ समाज कल्याण रूबी सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर बीना यादव, शिवकांत कांस्टेबल मसौली, संग्रह अमीन रामकिशोर सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां