पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल एक ही दिन में दो मोटर साइकिल चोरी
On

कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम नगर में दो अलग अलग स्थानों पर एक ही दिन में दो मोटर साइकिल चोरी हो गयीं ये चोरी पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर रही है क्योंकि कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर ऐसी वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर जरूर सवाल खड़े करती है कोतवाली में दी गई तहरीर में योगेन्द्र कुमार पुत्र रामशंकर निवासी गोगावां जोत थाना कासिमपुर ने बताया कि शुक्रवार को प्रार्थी की स्प्लेंडर गाड़ी यूपी 32एफपी7638 जो मेरी पत्नी संगीता के नाम है जिससे मै शादी समारोह में शामिल होने रघुनाथ मैरिज हाल बिलग्राम आया था गाड़ी को समय करीब 8:20 पर बाहर खड़ी कर के मै समारोह में शामिल हो गया जिसके बाद रात 9:40 पर जब बाहर निकला तो मोटर साइकिल गायब थी इसी तरह पुश्कर पुत्र ब्रजेश कुमार निवासी बसहर थाना बिलग्राम ने तहरीर देकर बताया कि मै अपनी स्प्लेंडर यूपी 30एएन 2454 जो मेरे पिता के नाम गाड़ी है उसे लेकर बिलग्राम चौराहा स्थित बैंक आफ इंडिया आया था गाड़ी बाहर खडी कर के अंदर गया और बीस मिनट के बाद एक बजे बाहर आया तो देखा मेरी मोटर साइकिल गायब थी फिलहाल दोनों ने अपनी तहरीर देकर पुलिस से मोटर साइकिल को ढूंढने की गुहार लगाई है प्रभारी निरिक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि पुलिस चौराहे के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है जल्द ही चोरो तक पहुंचने में सफलता मिलने की उम्मीद है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 12:54:07
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में पाकिस्तान के मिसाइलों के साथ किए गए हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने मुहतोड़ जवाब...
टिप्पणियां