अधिशाषी अधिकारी न०पा० परिषद भिनगा के खिलाफ विरोध जुलूस व धरना प्रदर्शन
निकाय प्रशासन व ईओ की तानाशाही से ट्रस्त होकर व्यापारियो ने किया चक्काज़ाम प्रदर्शन
मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन नायबतहसीलदार को सौपा, जिसमे अधिशाषी अधिकारी की तानाशाही रवैये को खत्म करते हुए, स्थानांतरण की मांग की।
श्रावस्ती: जिला मुख्यालय भिनगा नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार भिनगा नगर के व्यापारियों के ऊपर किये जा रहे उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के खिलाफ आज उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता के नेतृत्व मे नगर के व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर अस्पताल चौराहा भिनगा से अटल तिराहा तक भारी संख्या मे एक जुलूस निकाल कर व्यापारी ईदगाह तिराहा पर ज़मीन पर बैठ गये, जिससे जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गयी, उसके बाद एसडीएम महोदय भिनगा के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार भिनगा को एक सात सूत्री ज्ञापन सौप कर अधिशाषी अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की गयी, जिस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। ज्ञापन देने मे महामंत्री अरविन्द गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष विनोद साहू उपाध्यक्ष रिजवान अहमद सूफ़ी सगीर अहमद, अकबाल अहमद नगर महामंत्री संदीप श्रीवास्तव जिला संरक्षक घनश्याम रस्तोगी मनीष गुप्ता अजय तिवारी सहित हजारों व्यापारी भाई उपस्थित रहे l
टिप्पणियां