खेल मैदान विहीन बना पीएम श्री विघालय
On
सुल्तानपुर । प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिए गए स्कूल पीएम श्री स्कूल केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है बताते चलें कि जिले के माध्यमिक तथा राजकीय स्कूलों में मात्र एक स्कूल केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर का मॉडल कॉलेज में चयन हुआ है जिसे प्रधानमंत्री ने गोद लिया है यह स्कूल जनपद ही नहीं पूरे मंडल में अपना एक मुख्य स्थान रखता है। इसकी स्थापना सन 1935 में हुई थी तब से लगातार यह स्कूल नए-नए कीर्तिमान बनाते चला आ रहा है इसमें पढी हुई छात्राएं सिविल सेवा सहित हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है सन 2019 में विघालय में पुरातन छात्र सम्मेलन हुआ था ।जिसमें इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एसडीएम क्षेत्राधिकारी आदि सहित विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाली छात्राएं सम्मेलन में शामिल हुई थी जिले में आज भी अनेक विद्यालय खुलने के बाद भी विघालय में लगभग 2500 छात्राएं अध्यनरत हैं।
इसके पहले विद्यालय में छात्राओं की संख्या 4000 के ऊपर पहुंच चुकी थी जब विद्यालय दो पालियों में संचालित करते हुए अध्ययन और अध्यापन में संलग्न था परंतु वर्तमान में इस विद्यालय पर स्थानीय प्रशासन की निगाह टेढ़ी हो गई है जिसके कारण स्कूल में अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निवर्तमान जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता द्वारा खेल के लिए आरक्षित खेल मैदान का व्यवसायीकरण करने की कोशिश स्थानीय प्रशासन कर रहा है विघालय के उत्तरी , पश्चिमी कोने से स्थानीय प्रशासन बिना कोई आदेश दिखाय बिना विघालय को सूचना दिए वगैर पिछले माह कॉलेज परिसर में चिन्हित खेल के मैदान का व्यवसायीकरण करने की जगत में बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर साफ सफाई किया गया तथा खेल के मैदान से सटा हुआ व्यावसायिक कक्ष तोड़ दिया गया इससे विद्यालय में अध्ययनरत खिलाड़ियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त विद्यालय में इस समय अन्य कोई खेल का मैदान नहीं है इस वर्ष ही विभिन्न खेलों कबड्डी वालीबाल हॉकी कुश्ती आदि खेल में बालिकाएं राज्य स्तर तक चयनित हुई हैं कुश्ती खिलाड़ी कक्षा 12 की छात्रा आरती निषाद का चयन राष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ है आज तरुण मित्र टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया तो वहां पर लड़कियों के शौचालय के ठीक सामने अराजक तत्वों द्वारा क्रिकेट खेलते देखा गया जो स्कूल खुलने के समय से स्कूल बंद होने तक लगातार क्रिकेट खेलते रहते हैं वहां पर देखा गया की दीवार तीन तरफ से तोड़ी गई है बिल्डिंग गिराई गई है इस समय जब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा कौशल विकास मिशन योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं पर स्थानीय प्रशासन द्वारा 1986 की नई शिक्षा नीति के तहत बना व्यावसायिक कक्ष ढहा दिया गया है।
जिससे प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी प्रभावित होगी वहां पर टीन सेट बनाकर प्रयोगात्मक कक्ष आदि की स्थापना पहले की गई थी इस समय जब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व नारी शक्ति बंदन का नारा सरकार द्वारा बुलंद किया जा रहा है ऐसे समय में स्थानीय प्रशासन इस नारे को फेल करने में लगा है विघालय की बाउंड्री वॉल तीन तरफ से पश्चिम तरफ पश्चिमी उत्तरी तरफ तथा पश्चिमी दक्षिणी तरफ कोने पर टूटने से पूरी तरह से असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है किसी भी समय किसी भी तरह की अप्रिय घटना छात्राओं व शिक्षिकाओं के साथ घटित हो सकती है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिए हैं जिससे उनकी आने वाली परीक्षाएं व बोर्ड की परीक्षाएं पूरी तरह से प्रभावित हो सकती है आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 17:56:11
बस्ती - अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला संरक्षक प्रमोद पाण्डेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद...
टिप्पणियां