कुलदेवी मां मथुराशनी की पूजा अर्चना कर समाज उत्थान का संकल्प
नवादा । माहुरी वैश्य समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी माता की पूजा एवं भव्य शोभा यात्रा मंगलवार को निकाली गयी।
यह शोभायात्रा माहुरी वैश्य सेवा सदन, लाईन पार से सोनरपट्टी, मेन रोड, अस्पताल रोड से होते हुए पुन:माहुरी वैश्य सेवा सदन में मां मथुरासिनी माता की जयकारा के साथ पहुंची।
इसके बाद मॉ मथुरासिनी माता की प्रसाद एवं भंडारा का आयोजन कराया गया एवं संध्या में आरती, भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस समारोह को भव्य एवं सुचारू रूप से कराने में माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य महिला समिति एवं माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।
इस अवसर पर कृष्ण प्रसाद सेठ, नीरज प्रसाद लोहानी, पंकज कुमार अठघरा,संजय कुमार मुन्ना, विनोद भदानी, ई रंजीत लोहानी, मदन प्रसाद, मनोज भदानी, हेमन्त कुमार तरवे,अशोक कु पिंटू,बाल गोपाल, जय प्रकाश मुन्ना, श्रवण लोहानी, कुंदन वैश्यकियार, रूपेश कुमार, डॉ रितेश माथुर, सोनी भदानी, खुशबू भदानी, सुकृति भदानी, भारती भदानी, रेखा भदानी, मनीषा लोहानी उपस्थित रही।
टिप्पणियां